व्यावसायिक प्रबंधन
नियोजन (Planning )
प्रसिद्ध अंग्रेज इतिहासकार आर्नोल्ड टायनबी के अनुसार , " मनुष्य का यह एक लक्षण है वह योजना बनाता है। "
बिली ई गोज़ के अनुसार , "नियोजन प्राथमिक रूप में चयन हैं तथा नियोजन की समस्या का उदय कार्य के वैकल्पिक तरीको की खोज के साथ ही होता है "
एलन के अनुसार , "नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है। "
कूण्टज एवं ओ डोनेल के अनुसार , "नियोजन एक बौद्धिक प्रक्रिया है, कार्य करने के लिए मार्गो का सचेत निर्धारण है, निर्णयों को उद्देश्यों , तथ्यों तथा विचारित अनुमानों पर आधारित करना है."
ई एफ एल ब्रेच के अनुसार ,"प्रबंध नियोजन तथ साहसी की क्रियाओ पर नियंत्रण रखने की प्रक्रिया है."
•महत्वपूर्ण तथ्य•
- नियोजन का आधार पूर्वानुमान होता है, नियोजन नियंत्रण का आधार होता है।
- नियोजन अग्रदर्शी होता है।
- नियोजन के तत्वों में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है - 1. उद्देश्य 2. नीतिया 3. व्यूह रचना 4. कार्य विधि 5. पद्धतिया 6. नियम 7. कार्यक्रम तथा 8. बजट
- SWOT (स्वॉट ) का प्रयोग नियोजन में ही होता है।
- वैज्ञानिक प्रबंध के जनक फेड्रिक विन्सलॉ टेलर ने नियोजन सम्बंधित कार्य को अन्य कार्यो से अलग रखने का प्रस्ताव दिया था।
- परिचालन नियोजन (Operational Planning) का कार्य निम्न स्तरीय प्रबंधको (जैसे : फोरेमन ) द्वारा किया जाता है।
- 'रणनीति ' पद मुख्यतः नियोजन से सम्बंधित है।
- नियोजन अल्पकालीन , मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन सभी अवधियों के लिए होता है।
- जॉर्ज आर टेरी के अनुसार नियोजन 4 प्रकार के होते है।
- हेनरी फेयोल द्वारा प्रयोग किये शब्द PREVOYANCE का अर्थ है : भविष्य का मूल्यांकन करना या प्रावधान करना।
- बाह्य आर्थिक व्यूह रचनाओं एवं बाह्य सामाजिक व्यूह रचनाओं का प्रतिपादन डेविस मूरे ने किया था।
- नियोजन की विशेषताएं : नियोजन एक- बौद्धिक प्रक्रिया है , सर्वोत्तम विकल्प का चुनाव है , सर्व्यापक होता है ,प्रबंध का प्राथमिक कार्य होता है , पूर्वानुमान लगाना है , एक निरंतर प्रक्रिया है , लोचपूर्ण है , उद्देश्यपूर्ण है, एक पारस्परिक आश्रित प्रक्रिया है, इससे कुशलता एवं मितव्ययिता आती है, इसमें सीमित साधनो का ध्यान रखा जाता है, इससे समन्वय स्थापित होता है।
महत्वपूर्ण प्रश्न
कथन (1 ) : मानव की यह खास विशेषता है की वह योजनाए बनाता है।
कथन (2 ) : योजना भविष्य को नियंत्रण में करने वाल फंदा होती है।
कूट :
(A ) कथन 1 सही है , किन्तु 2 गलत है।
(B ) कथन 2 सही है , किन्तु 1 गलत है।
(C ) दोनों कथन ही सही है
(D ) दोनों कथन ही गलत है।
Ans: (C )
2 . नियोजन का तत्व है (TGT-2011)
(A) अधिकार (B) सम्प्रेषण (C) नेतृत्व (D) कार्यक्रम
Ans: (D)
3. नियोजन को कार्य से अलग करने का प्रस्ताव दिया ? (PGT-2006)
(A) पीटर एफ ड्रकर
(B) एफ डब्लयू टेलर
(C) हेनरी फेेयोल
(D) ओलिवर शेल्डन
Ans: (B)
4 . नियोजन सम्बद्ध है
(A) पूर्वानुमान से (B) बजटिंग से (C) नीति निर्धारण से (D) सभी से
Ans: D
5 . नियोजन की प्रकृति नहीं है (GIC -2012 )
(A) नियोजन सतत प्रक्रिया है
(B) नियोजन सभी प्रबंधको से सम्बंधित है
(C) नियोजन उपक्रम को भविष्य प्रतिबद्ध बनाता है
(D) नियोजन यथास्तिथि का होता है
Ans: D
6 . निम्नलिखित प्रबंधकीय कार्यो में से कौन से कार्य निकटतम रूप से समबन्धित है (UPPSC- 1994 )
(A) नियोजन एवं संगठन
(B) स्टाफिंग तथा नियंत्रण
(C) नियोजन एवं नियंत्रण
(D) नियोजन तथा स्टाफिंग
Ans : C
7. SWOT का प्रयोग होता है (UPPSC-1997, TGT-2010 )
(A) नियोजन के लिए
(B) संगठन के लिए
(C) अभिप्रेरण के लिए
(D) नियंत्रण के लिए
Ans : A
8 . नियोजन में सम्मलित है (PGT-2003 , UPPSC-2000, PGT-2006 )
(A) उद्देश्य (B) नीति (C) व्यूह रचना (D) सभी
Ans : D
No comments:
Post a Comment