परिभाषाएं:
डॉ बाउले के अनुसार," सांख्यिकी गणना का विज्ञान है"
"सांख्यिकी माध्यो का विज्ञान है"
" सांख्यिकी सामाजिक व्यवस्था को सम्पूर्ण समझकर सभी स्वरूपो में उसका माप करने का विज्ञान है"
बॉडिंगटन के अनुसार,
"सांख्यिकी अनुमानों और सम्भावताओ का विज्ञान है"
क्रॉक्सटन तथा कॉउडेन के अनुसार,
"सांख्यिकी केवल विज्ञान नही है वरन यह एक वैज्ञानिक विधि भी है"
किंग फिशर के अनुुुसार,
"सांख्यिकी विज्ञानों का राजा है"
●महत्त्वपूर्ण तथ्य●
- सांख्यिकीय शब्द का प्रयोग एकवचन तथा बहुवचन दोनों रूप में किया जाता है बहुवचन के रूप में सांख्यिकी का तात्पर्य उन सांख्यिकी विधियों से है जिनका प्रयोग निष्कर्ष निकालने के लिए किया जाता है एक वचन के रूप में इसका तात्पर्य उनके की विधियों से हैं जिनकी सहायता से सांख्यिकी सूचनाएं प्राप्त कर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाता है।
- सर्वप्रथम सांख्यिकी शब्द का प्रयोग करने वाले प्रसिद्ध जर्मन गणितज्ञ ग्राटफ्रायड आकेेनवाल को सांख्यिकी का जन्मदाता माना जाता हैं।
- Statistics शब्द की व्युत्पत्ति जर्मन शब्द Statistics से व लैटिन भाषा के Status से हुई।
- संख्यिकी न तो किसी तथ्य पर विचार को सही या गलत सिद्ध करता है और ना ही किसी का खंडन करता है बल्कि यह एक यंत्र के रूप में कार्य करता है जिसका प्रयोग करके उपलब्ध तथ्यों व सूचनाओं के आधार पर निष्कर्ष निकाला जाता है।
- सामान्य शब्दों में सांख्यिकी के अंतर्गत गणितीय समंको (संख्यात्मक तथ्य) का एकत्रीकरण एवं विश्लेषण किया जाता है और कुछ नहीं। यह मुख्यत आंकड़ों का जाल है जिसका सत्य होना आवश्यक नहीं, इसी अनिश्चितता के कारण डिज़रायली ने सांख्यिकी को काले झूठ की श्रेणी में रखा।
- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO- Central Statistical Organisation) की स्थापना 2मई 1951 को हुई, मुख्यालय: नई दिल्ली
महत्वपूर्ण प्रश्न
1. " सांख्यिकी माध्यो का विज्ञान है" यह कथन है:
(PGT-2010)
(a) सैलिगमैन का
(b) काउड़ेन का
(c) कैंडाल का
(d) बाउले का
ANS: (d)
2. सांख्यिकी..... कर सकता है
PGT-2011
(a) कुछ भी सिद्ध
(b) किसी का भी खंडन
(c) न सिद्ध, न खंडन बल्कि एक यंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS: c
3. शब्द 'सांख्यिकी' का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है, TGT-2013
(a) एक वचन
(b) बहुवचन
(c) एकवचन एवं बहुवचन दोनों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
ANS: c
4. सांख्यिकी में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है (TGT-2011)
(a) संख्यात्मक तथ्य
(b) गुणात्मक तथ्य
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS: a
5. झूठ के संदर्भ में सांख्यिकी को कहा जाता है (PGT-2010)
(a) सफेद झूठ
(b) काला झूठ
(c) बहुरंगी झूठ
(d) इंद्रधनुष झूठ
ANS: b
6. एक वचन के रूप में सांख्यिकी से आशय है (GIC-2012)
(a) सांख्यिकी समंक
(b) सांख्यिकी विधियां
(c) आगमनात्मक सांख्यिकी
(d) वर्णनात्मक सांख्यिकी
ANS: b